BikanerExclusive

पब्लिक प्रोपर्टी : पीएम मोदी के स्वागत के लिए तोड़ दी शहर की नई नई सड़कें

बीकानेर । देश के प्रधानमंत्री बीकानेर आ रहे हैं और वो भी शहर के परकोटे की सीमा पर। शायद ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत का कोई प्रधानमंत्री बीकानेर के जस्सूसर गेट और नत्थूसर गेट जैसे इलाके में आमजन से रूबरू हो रहा है। यह इस शहर के लिए बेहद गर्व का ऐतिहासिक क्षण होगा। वर्ल्ड लीडर पीएम मोदी की बीकानेर के इस इलाके में 20 नवंबर 2023 की यह तारीख यादगार हो जाएगी। वे यहां रोड शो करेंगे, लेकिन एक दिन के उनके रोड शो के लिए शहर में बड़ी मुश्किल और लम्बे इंतजार के बाद बनी सड़कों को बेरिगेट्स लगाने के चक्कर में तोड़ दिया गया है। यानि 20 नवंबर उनके टूटने की तारीख तो दिख रही है मगर वापस इनके ठीक होने की कोई तारीख तय नहीं है। जूनागढ़ से लेकर गोकुल सर्किल तक सड़कों में हुए ये घाव वाहन चालकों और राहगीरों को तब तक पीड़ा देते रहेंगे जब तक नई सरकार न बन जाए। क्योंकि बीकानेर में सड़कें बड़ी मिन्नतों और लाखों जतन करने के बाद मुश्किल से मिलती है। इसलिए महज कुछ समय में इन्हें तोड़ देना बेहद ही पीड़ादायक है। हालांकि यहां सवाल उठता है कि इन सड़कों को तोड़ने के लिए संबंधित पार्टी ने रोड कट जमा करवाया या नहीं? यदि जमा करवा दिया है तो इस रेवेन्यू से फिर से सड़क कब तक तैयार होगी आदि सवालों का जनता जवाब मांग रही हैं। हालांकि पब्लिक प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाने की इजाजत किसी भी पार्टी को नहीं देनी चाहिए। यदि रोड शो जैसे आयोजन ही करने है तो अन्य वैकल्पिक रास्ते अपनाए जा सकते हैं। 👇

नहीं जा सके स्कूल, परेशान रही पब्लिक

सोमवार को पीएम मोदी के आने की तैयारी को लेकर रविवार से ही बेरिगेट्स लगाए जाने लगे और सोमवार सुबह तक रास्ते बंद कर दिए गए। इससे बसों में स्कूल जाने वाले बच्चों की बसें आई ही नहीं। बस चालकों ने स्पष्ट कह दिया कि आते वक्त बच्चे जाम में फंस जाएगें तो हमारी जिम्मेदारी नहीं है। ऐसे में अभिभावकों ने सोमवार को बच्चों को स्कूल नहीं भेजना उचित समझा। इसके अलावा ऑटो वाले सवारियों को लेकर जब रोड शो वाले रुट पर निकले तो उन्हें घूमकर जाने को कहा जा रहा था। फिर भी सही रास्ता समझ नहीं आ रहा था। ऐसे में सवारियां परेशान होती नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *