आरएसवी के चिन्मय ने दिया अपनी प्रतिभा का परिचय
बीकानेर । “आओ जाने अपनी प्रतिभा” श्रृंखला के अंतर्गत जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के ऑडिटोरियम में विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी चिन्मय सोनी सोनी ने वर्तमान में अध्यनरत विद्यार्थियों से विद्यालय के अनुभव तथा वर्तमान में अपने अनुभवों को साझा किया। गूगल में कार्यरत तथा एक करोड़ से अधिक का पैकेज प्राप्त कर रहे आरएसवियन चिन्मय ने कहा कि मैंने इस विद्यालय में बहुत कुछ सीखा है। मैं एक सामान्य विद्यार्थी था, लेकिन विद्यालय की को-करिकुलर एक्टिविटीज में सदा भाग लेता था। जिसका लाभ मुझे अपने करियर में हुआ।
आरएसवी से ट्वेल्थ करने के पश्चात मैंने हार्वर्ड स्कूल आफ बिजनेस में प्रवेश लेकर अपना ग्रेजुएशन पूर्ण किया तथा अपने करियर की शुरुआत की। आज की जनरेशन नैतिक मूल्यों से दूर होती जा रही है जिसका असर जीवन में उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभाव के रूप में परिलीक्षित हो रहा है। प्रत्येक विद्यार्थी को अलग-अलग दृष्टिकोण एवं प्रतिभा प्रदान की है बस हमें अपनी मेहनत पर विश्वास करना होता है तथा उसका सही उपयोग करना होता है तभी हम जीवन में सफलता को प्राप्त कर पाते हैं। आप जब भी कुछ नया करना चाहेंगे निश्चित रूप से आपको दिक्कत आएगी लेकिन आपको अपने ऊपर तथा अपने स्किल पर विश्वास करना होगा तभी सफलता आपके कदम चूमेगी।
नीरज श्रीवास्तव ने चिन्मय का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि 16 वर्ष की आयु में यूट्यूब के माध्यम से अपने वीडियो द्वारा करियर का प्रारंभ किया इसके पश्चात विभिन्न ब्रांड के साथ ब्रांड मैनेजर के रूप में कार्य किया इसके पश्चात चिन्मय ने गूगल में एडवरटाइजिंग मैनेजर तथा मार्केटिंग सॉल्यूशन के रूप में अपने आप को स्थापित किया। वर्तमान में वह वेब 3 फाइनेंस स्टार्टअप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं साथ ही वह ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में भी इन्वेस्टर के रूप में जुड़े हुए हैं। डॉ पुनीत चोपड़ा ने चिन्मय के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को उनसे सीख लेने हेतु प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने चिन्मय में के समक्ष अपनी जिज्ञासाओं को रखा तथा अपने करियर से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का उत्तर भी प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा ने किया।