प्रवासी राजस्थानी अपने घर तक आने के लिए इनसे करें संपर्क
बीकानेर। वैश्विक महामारी के दौरान चल रहे लॉकडाउन में प्रवासी राजस्थानियों को अपने घरों तक लाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से स्पेशल ट्रैन चलाए जाने की स्वीकृति मिली है|
किसी भी नागरिक को अगर कोई परेशानी हो रही हो या जानकारी लेनी हो तो निम्न नंबर पर जरुरी काम के लिए ही संपर्क करें|
- आंध्र प्रदेश- श्री पी. रमेश आईएएस – 9462876188
श्री जंगा श्रीनिवास राव आईपीएस – 9929799297 - असम- डॉ. ओमप्रकश आईएएस – 7086425900
श्री संजीब कुमार आईपीएस – 9672700111 - बिहार/झारखंड- श्रीमती अपर्णा अरोड़ा आईएएस – 9829811500
श्री विजय कुमार सिंह आईपीएस – 8239676869 - दिल्ली- टी.जे. कविथा आईएफएस – 7073732226
श्री धीरज श्रीवास्तव – 9910322344 - गुजरात- श्री नवीन महाजन आईएएस – 9829238488
श्रीमती गायत्री ए राठौड़ आईएएस – 9414110200
श्री गोविन्द गुप्ता आईपीएस – 9414184848
श्री भूपेंद्र साहू आईपीएस – 7574802100 - हरियाणा/हिमाचल- श्री हेमन्त कुमार गेरा आईएएस – 9928230000
श्री रूपेंद्र सिंह आईपीएस – 9592390111 - कर्नाटका- श्रीमती मंजू राजपाल आईएएस – 9414144733
श्री दिनेश एम. एन. आईपीएस – 9782823839 - केरल- श्री बिजू जॉर्ज जोसफ के. आईपीएस – 9414021211
- मध्यप्रदेश- श्री के. के. पाठक आईएएस – 9413389090
डॉ. दीप नारायण पांडे आईएफएस – 9414077486 - महाराष्ट्र- श्री भास्कर सावंत आईएएस – 9929111199
श्रीमती मुग्धा सिन्हा आईएएस – 7042150000
श्री विकास कुमार आईपीएस – 9982530000
श्री चुनाराम जाट आईपीएस – 8764853008 - उड़ीसा- श्री बिष्णु चरण मल्लिक आईएएस 9414066050
श्री यु. आर. साहू आईपीएस – 9413351212 - पंजाब- श्री नवीन महाजन आईएएस – 9829238488
श्री सुनील दत्त आईपीएस – 9414078800 - तमिलनाडु- डॉ. वेंकटेश्वरन आईएएस – 9829211111
श्री वी. सरवन कुमार आईएएस – 9414152444 - उत्तर प्रदेश- श्री प्रवीण गुप्ता आईएएस – 9414026333
श्री संजय अग्रवाल आईपीएस – 8107571111 - उत्तराखंड- श्री प्रवीण गुप्ता आईएएस – 9414026333
श्री संजय अग्रवाल आईपीएस – 8107571111 - पश्चिम बंगाल- श्रीमती श्रेया गुहा आईएएस – 9999350601
श्री अश्विनी भगत आईएएस – 9414444464
श्री सुष्मित बिस्वास आईपीएस – 9001999970
अपनाए ये Migrant registration प्रक्रिया
सर्वप्रथम ई मित्र पोर्टल emitra.rajasthan.gov.in open
करे। तत्पश्चात ” registration For Migrant ( प्रवासी पंजीकरण) ” पर क्लिक करने के बाद खुलने वाले Migrant Registration Form निम्नानुसार भरना है –
- सर्वप्रथम Migrant Movement में अगर कोई राजस्थान में आना चाहता है तो Inward (To Rajasthan) ऑप्सन का या अगर कोई राजस्थान से बहार जाना चाहता है तो Outward (To Other State) ऑप्सन का चयन करे |
- Basic Information> Own Transport Available का मतलब है कि अगर नागरिक स्वयं के साधन से आना चाहता है तो Yes पर क्लिक करे और वाहन की सुचना दर्ज करे |
- Basic Information> Movement Date में वो दिनांक डाली जायेगी जिसको वो परिवहन करना चाहता है और इस में सरकार द्वारा बदलाव भी किया जा सकता है |
- Source Address का मतलब होता है कि नागरिक वर्तमान में कहा पर रह रहा है , Destination Address का मतलब होता है कि नागरिक कहा पर जाना है | अगर आप Migrant Movement में Inward (To Rajasthan) ऑप्सन का चयन करते है तो Destination Address में राजस्थान का एड्रेस आयेगा और अगर आप Migrant Movement में Outward (To Other State) ऑप्सन का चयन है तो Source Address में राजस्थान का एड्रेस आयेगा |