BikanerExclusivePolitics

पूरी ताकत के साथ कार्यकर्ता घर-घर मतदाताओं से संपर्क करें-भंवर सिंह भाटी

बीकानेर । श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने हर्ष, उल्लास और खुशियों के प्रकाश पर्व दीपावली की शुभ बेला पर आज जन संपर्क कार्यक्रम का प्रारम्भ गांव चावड़ा बस्ती और बच्छासर से किया।
उन्होंने सभी को दीपों के उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही अपने सतत प्रयासों के बल पर श्रीकोलायत को विकास रूपी दीपक के प्रकाश से प्रदीप्त करने की प्रतिबद्धता जताई।

भाटी की विनम्रता और शिष्टता ने कोलायत वासियों का दिल जीत लिया। गांव-गांव में विभिन्न जातियों व वर्गों के लोगों ने भाटी का साफा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया और ढोल नगाड़े बजाकर अपनी खुशी जताई। कई गांव में भाटी का गुड़ से तोलकर भी स्वागत किया गया। कुछ गांवों में जनसम्पर्क के दौरान तो बड़ी संख्या में महिलाएं भी भंवर सिंह भाटी को आशीर्वाद देने पहुंची।
भाटी ने कहा कि मेरे श्रीकोलायत परिवार को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

भाटी ने कहा कि हम लगातार गांव-गांव में पूरी ताकत से प्रचार कर रहें हैं। अभी अनेकों गांवों में जाकर प्रचार करना है । विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दे नहीं बचे, उनके प्रचार में कोई दम नहीं है। आप सब कोलायत में विकास का माहौल देख रहे हैं, मुझे लगता है यहां से कांग्रेस पार्टी को पिछली बार की जीत से बड़ी जीत हासिल होगी।

उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए पदाधिकारी दीपावली के अगले दिन से 25 नवम्बर तक हर घर और अपने अपने क्षेत्र में कार्य करते हुए कोलायत विधानसभा में जीत सुनिश्चित करें।

भाटी ने कहा कि ये चुनाव कोलायत के विकास को बनाये रखने का है। कोलायत के मतदाता मेरी ताकत है। आपके भरोसे और संघर्ष के बूते तीसरी बार मुझे चुनकर विधानसभा भेजे ताकि मैं आपके व कोलायत की उन्नति के लिए काम कर सकूं। कोलायत विधानसभा की जीत के लिए कार्यकर्ता संगठित रूप से प्रयास करें। क्योंकि यह चुनाव आपका है। आगामी दिनों में मेहनत करके कोलायत विधानसभा का चुनाव हमें जीतना है। मेरा कोलायत के मतदाता से वादा है कि आप लोगों के कार्यों के लिए कांग्रेस पार्टी के हर समय हरसंभव मदद के लिए तैयार रहेगी।

ऊर्जा मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को कोलायत विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस  के पक्ष में मतदान की अपील की । उन्होंने आज सुबह से ही कोलायत विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए देर रात तक आमजन से मुलाकात की और पुनः आशीर्वाद देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने इस दौरान चावड़ा बस्ती,बच्छासर, कोलासर, मेघासर,भोजूसर, जोड़बीड़ कोटड़ी, किलचू देवड़ान ,सुरधना चौहानान व सुरधना पड़िहारा में संपर्क किया। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और आम मतदाता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *