रोड अंडर ब्रिज निर्माण के कारण रेल यातायात प्रभावित, ये ट्रेनें रहेगी रद्द
बीकानेर । रोड अंडर ब्रिज निर्माण के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा। इसके चलते कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के श्रीगंगानगर- हनुमानगढ़ रेल मार्ग पर धोलीपाल एवं हनुमानगढ़ स्टेशन के मध्य स्थित सम पार फाटक संख्या 179 पर रोड अंडर ब्रिज निर्माण के कारण दिनांक 03.11.2023 को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया के अनुसार 👇


पूर्ण रद्द गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 04769 हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर दिनांक 3.11.2023 को पूर्ण रद्द रहेंगी । आंशिक रद्द गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 14601 फिरोजपुर -हनुमानगढ़ एक्सप्रेस श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के बीच रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 14602 हनुमानगढ़ फिरोजपुर एक्सप्रेस हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के मध्य रद्द रहेगी।👇
रि शेड्यूल की गई गाड़ियां
- ट्रेन संख्या 04768 श्रीगंगानगर- हनुमानगढ़ दिनांक 3.11.2023 को श्रीगंगानगर से 50 मिनट देरी से चलेगी।