Bikaner

नागपुर से आए ट्रक ड्राइवर और खलासी को आइसोलेशन में भेजा

बीकानेर। कृषि उपज मंडी में नागपुर से आये एक ट्रक में कोरोना संदिग्ध ड्राइवर व खलासी सहित तीन जनों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चिकित्सीय टीम ने तीनों को एतिहात के तौर पर आइसोलेन वार्ड में भेज दिया। इनकी जांच के लिये सैंपल भिजवा दिये है,जिनकी रिपोर्ट रविवार सुबह तक आने की संभावना है। बताया जाता है कि नागपुर से आया यह ट्रक बिना सेनेटाइज ही अनाज मंडी तक पहुंच गया, इसके अलावा ट्रक ड्राइवर व खलासी समेत तीन जनों की पुख्ता तौर स्क्रिनिंग भी नहीं हुई थी। यह मामला सामने आने के बाद अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अर्लट मोड में आ गया है। इस बीच जानकारी मिली है कि कोरोना मुक्त हुए बीकानेर जिले में बाहरी प्रांतों से आ रहे मालवाहक वाहन संक्रमण के खतरें का सबब बन सकते है। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान देश के अलग अलग प्रांतों से शहर में मालवाहकों का बगैर सैनेटाइज हुए प्रवेश हो रहा है। घंटों तक यह मालवाहक शहर के प्रमुख जगहों पर खड़े देखे जा सकते हैं। पूगल रोड सब्जी मंडी में बाहर से आ रहे फल और सब्जियों के वाहन बिना सैनेटाइज ही पहुंच रहे है। ऐसे में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों पर पानी फिर सकता है। एक पखवाड़ा पहले मालवाहकों को शहर के बाहर खड़े रखे जाने के आदेश हुए थे। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर अपनाई गई प्रक्रिया में यह शामिल था कि बाहर से आने वाले माल वाहकों के कर्मचारियों को शहर से बाहर रोक दिया जाएगा और नाकों से व्यापारी अपना माल स्थानीय साधनों से बुलाएंगे। लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों ने निर्देश तो जारी किए पर अमल नहीं करवाया गया। परिणामस्वरूप माल भरकर ट्रक ट्रॉला शहर में आ रहे हैं और इनसे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। शहर में आने वाले सबसे अधिक ट्रक वगैरहा संक्रमित शहरों से माल लेकर आ रहे हैं।

इनका कहना है

जो बाहर से आ रहे वो संदिग्ध ही हैं, लेकिन वो पाॅजीटिव है ऐसी कोई बात नहीं है। घबराने की जरूरत नहीं है। डाॅ. बी एल मीणा, सीएमएचओ, बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *