BikanerExclusivePolitics

सिद्धि के समर्थन में आए दिलीप पुरी

बीकानेर । बीकानेर पूर्व से विधायक एवं वर्तमान में बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सिद्धी कुमारी भाजपा नेता दिलीप पुरी के व्यास कॉलोनी स्थित कार्यालय में पधारे।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, पुर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा युवा मोर्चा के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज बिश्नोई भाजपा बीकानेर शहर ईकाई के तीनों महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक व श्याम सुन्दर चौधरी बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र मण्डल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, अजय खत्री, अभय पारीक, जेठमल नाहटा व विनोद करोल तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता, पार्षद सुधा आचार्य, चारू शर्मा, संजय गुप्ता, बजरंग सोखल, मांगीलाल बिश्नोई व पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता मुकेश बन, मालसिंह खीचन, हिमांशु महात्मा, सुनिल पुरी, अनिल गिरी, एडवोकेट जगदीश रेण, लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, श्रीभगवान स्वामी, महेश स्वामी, धनराज स्वामी, कुलदीप महात्मा उपस्थित रहे।
इस दौरान दिलीप पुरी ने कहा कि वे भाजपा के निष्ठवान कार्यकर्ता है एवं राष्ट्रहित सर्वोपरी है तथा गत 32 वर्षों से भाजपा में निस्वार्थ भाव से सेवाकार्य कर रहे हैं। भाजपा एक लोकतात्रिंक पार्टी है तथा इस केडर बेस पार्टी में हर कार्यकर्ता को विधानसभा चुनाव में दावेदारी प्रस्तुत करने का पूर्ण हक है, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने तीन बार से विधायक सिद्धी कुमारी को प्रत्याशी घोषित किया है तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ तन, मन, धन से विधानसभा चुनाव में सिद्धी कुमारी का सहयोग कर उन्हें प्रचंड जीत दिलवाने का कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *