BikanerExclusivePolitics

कल्ला के टिकट पर किराडू नाराज, समर्थकों के बीच बोले ये तानाशाही खत्म करूंगा

बीकानेर । डॉ. बीडी कल्ला को टिकट दिए जाने के विरोध में रविवार रात कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू ने विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य और राजीव गांधी पंचायतराज संगठन के महासचिव सहित पार्टी से जुड़े सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। कल्ला के टिकट की घोषणा होने के साथ ही किराडू समर्थकों में मायूसी छा गई और जस्सूसर गेट के बाहर स्थित किराडू के आवास पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक जमा होने लगे। आखिरकार देर रात साढ़े दस बजे पत्रकारों से रूबरू होते हुए किराडू ने अपनी नाराजगी जताई और पार्टी एवम सरकार से जुड़े सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

किराडू ने कहा कि कांग्रेस ने कल्ला को लगातार दसवीं बार टिकट देकर जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने सदैव पार्टी के साथ वफादारी की और पंद्रह वर्षों तक देश के पंद्रह राज्यों के 220 जिलों में पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया, लेकिन पार्टी ने एक बार फिर कल्ला को टिकट दिया है। इससे उन्हें घोर आपत्ति है। उन्होंने कहा कि आमजनता उनके साथ है तथा जनता के सहयोग से वे बीकानेर पश्चिम में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करवा देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने सहित आगे की रणनीति का निर्धारण अगले एक दो दिन में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *