बीकानेर में ये होंगे बरसात के दो दिन
बीकानेर । बीकानेर में अगले दो दिन बरसात के रहेंगे। मौसम विभाग के बीछवाल केंद्र के अनुसार बीकानेर में 21 अक्टूबर को तीन तथा 22 अक्टूबर को दो एम एम बारिश होने की संभावना है ।इस दौरान बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है। शुक्रवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 21. 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है।