बीकानेर से दक्षिण भारत के इस स्टेशन तक चलेगी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (02 ट्रिप)
*विभिन्न कारणों से ये ट्रेनें आंशिक रद्द/रीशड्यूल/मार्ग परिवर्तित रहेगी*
बीकानेर । रेलवे द्वारा पूजा, दीपावली, छठ पूजा पर त्यौहार के सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-वलसाड -बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04717, बीकानेर-वलसाड स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 26.10.23 व 02.11.23 को (02 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार को बीकानेर से 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.50 बजे वलसाड पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04718, वलसाड-बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27.10.23 व 03.11.23 को (02 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को वलसाड से 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.00 बजे बीकानेर पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल,
रानीवाड़ा, भीलडी, महेसाना, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा व सूरत स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
*ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं रीशड्यूल/मार्ग परिवर्तित रहेगी*
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल पर भिवानी-रोहतक रेलखण्ड के मध्य लाहली-कलानौर कलां स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 41 पर आरसीसी बॉक्स डालने के कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
1. गाडी संख्या 12983, अजमेर-चंडीगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 20.10.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह निर्धारित मार्ग रेवाडी-भिवानी-रोहतक के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-झज्जर-रोहतक होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14795, भिवानी-कालका एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.10.23 को भिवानी से निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 14737, भिवानी-तिलकब्रिज एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.10.23 को भिवानी से अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
*नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं आंशिक रद्द/रीशेड्यूल रहेगी*
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल पर बठिण्डा-सूरतगढ रेलखण्ड के मध्य दाबां-संगरिया स्टेशनों के मध्य दिनांक 22.10.23 को 06.00 बजे से 12.00 तक आयूबी निर्माण कार्य के कारण आरसीसी बॉक्स डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
*आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 21.10.23 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह हनुमानगढ स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04771, बठिण्डा-अनूपगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.10.23 को बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा- हनुमानगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
*रीशेड्यूल रेलसेवाएं*
1. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.10.23 को जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 22.10.23 को सूतरगढ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 25 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।