BikanerBusinessExclusiveIndia

फिर मिलेंगे वादे के साथ संपन्न हुआ ग्रेन एक्सपो

*बीकानेर सहित अनेक प्रांतों के उद्यमियों ने की जमकर खरीददारी*

बीकानेर । ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो के डायरेक्टर बृजलाल भारद्वाज एवं पार्टनर पवन भारद्वाज ने बताया कि बीकानेर के पोलोटेक्निक कॉलेज में आयोजित ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो में आज अंतिम दिन मशीनों को देखने एवं खरीदने का उद्यमियों एवं व्यापारियों में भारी उत्साह देखने को मिला । दिन भर पंडाल खरीददारों की भीड़ से भरा रहा । बीकानेर सहित दिल्ली, कोटा, बूंदी, मेड़ता व नागौर सहित कई प्रांतों के उद्यमियों ने मेले में मशीनों की खरीददारी एवं बुकिंग करवाई ।

बीकानेर में इस मेले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला । मेले में बड़ी बड़ी कंपनियों द्वारा अनाज, दाल, तेल, चावल, मसाले, पोहा एवं मूंगफली दाना की प्रोसेसिंग मशीनों की बंपर बिक्री की गई । बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन सचिव राजकुमार पचीसिया एवं सदस्यों ने एक्सपो डायरेक्टर बृजलाल एवं पार्टनर पवन भारद्वाज का स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए बताया कि मेला एवं प्रदर्शनी भारत के सबसे प्राचीन व्यापारिक एवं विपणन पद्धति है जो आज के आधुनिक समय में भी पूर्णतया प्रासंगिक है ।

एक्सपो डायरेक्टर एवं पार्टनर द्वारा मेले में लगी सभी 73 कंपनियों के मालिकों का मोमेंटो देकर स्वागत किया गया और फिर मिलेंगे के वादे के साथ बीकानेर सहित अन्य प्रांतों से पधारे उद्यमी एवं व्यापारियों से जल्दी ही ओर अधिक बड़ा मेला लगाने का आश्वासन दिया गया । इस अवसर पर नवरत्न अग्रवाल, बसन्त नौलखा, अनंतवीर जैन, बृजमोहन चांडक, बाबूलाल बाहेती, विजय नौलखा, राकेश गहलोत, अशोक गहलोत, राजकुमार गहलोत, राजेश झंवर, राजेश गोयल, सुनील झंवर, ओमप्रकाश मोदी, पारस डागा, जयचंद लाल सेठिया, प्रवेश गोयल, राजेश जिंदल, पार्षद प्रतिनिधि आदर्श शर्मा, किरण मूंधड़ा, हेमंत मेहनोत, अभय डोगरा, डूंगर मल प्रजापत आदि उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *