… तो प्रत्येक कार्मिक को 3 से 6 हजार तक मिल सकेगा सीधा फायदा
बीकानेर । शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के सानिध्य में निदेशक से निवेदन किया गया कि संपूर्ण जिलों में सहायक कर्मचारी से कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक से परीक्षा वरिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी, और सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक तक की डीपीसी आज तक बकाया है। जिसे 30 सितंबर 2023 तक पूरा करने पर दूसरी बार डीपीसी करने का अवसर मिल सकेगा। जिससे प्रत्येक कर्मचारी को 3000 से 6000 तक का आर्थिक लाभ सीधा मिल सकेगा।
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ntt_add.jpg)
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ssc_ad.jpg)
इस संबंध में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य ने शिक्षा मंत्री डा. बी.डी. कल्ला द्वारा वार्ता हेतु 21.9.2023 को जयपुर बुलाया गया। उन्होंने वार्ता कर आश्वासन दिया कि डीपीसी का कार्य 30 सितंबर तक पूरा कर दिया जाएगा। इसी दौरान सचिवालय में इसी संदर्भ मे शिक्षा सचिव श्री नवीन जैन और कार्मिक विभाग के सेक्रेटरी हेमंत गेरा से भी वार्ता की गई। हेमंत गेरा साहब ने वार्ता में स्पष्ट रूप से कह दिया की छाया पद नहीं दिए जाएंगे ।
शिक्षा मंत्री डॉ बी कल्ला साहब से बीकानेर प्रवास के दौरान दिनांक 24.09.2023 को उन्होंने निर्देशक से वार्ता करने का आश्वास दिया था और रात्रि में उनके जयपुर जाने के दौरान उन्होंने बताया कि निदेशक को डीपीसी करने के लिए अवगत करवा दिया गया है और वह 30 सितंबर तक डीपीसी पूर्ण करवा दी जाएगी।
आज वार्ता में निदेशक ने स्पष्ट रूप से आदेशित कर दिया है कि 30 सितंबर से पहले संपूर्ण डीपीसी करवा दी जाएगी जिससे प्रत्येक मंत्रालय कर्मचारियों को आर्थिक रूप से फायदा भी मिलेगा ऊपर के रिक्त सभी पदों को डीपीसी से भर दिए जाएंगे ।