एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में गैस्ट्रोएंटरोलोजी विभाग का शुभारंभ
बीकानेर । एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में गैस्ट्रोएंट्रोलोजी विभाग का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेश चूरा (गवर्नर रोटरी क्लब), विशिष्ट अतिथि डॉ आर पी अग्रवाल ( एपेक्स हॉस्पिटल) के कर कमलों द्वारा किया गया। डॉ अनिल खत्री (विभागाध्यक्ष गैस्ट्रोलॉजी) ने बताया कि एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में पेन लेस एंडोस्कोपी, ERCP, Colonoscopy, आदि की जांचे उच्च स्तरीय तकनीक से की जाएगी।
कार्यक्रम में एपेक्स हॉस्पिटल के डॉ मेजर राजेश्वर भाटी ( केन्द प्रमुख ) पूर्व नगर निगम आयुक्त मोलाबक्स भुट्टा, वरिष्ठ सर्जन डॉ तनवीर मालावत, डॉ जी एस विजय (Ortho), डॉ आर एन विजय, डॉ गुरजीत कौर (D.M.S.एपेक्स हॉस्पिटल) , डॉ मनीष बोथरा, डॉ, श्रवण सिंह , डॉ, अखिलेश शेखावत, डॉ अमित सेठिया, डॉ बलवीर नेहरा, डॉ इमरान पठान, डॉ शरद रावत, मार्केटिंग परमुख सलीम चिश्ती उपस्थिति रहे।
एपेक्स हॉस्पिटल के बिजनेस हेड शौकत ने बताया की एपेक्स हॉस्पिटल में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चिरंजीवी, स्वास्थ्य बीमा योजना, RGHS में मरीजों में का ईलाज निः शुल्क किया जा रहा है।