महावीर ने मूंग मोठ के दानों से बनाया पीएम मोदी का पोर्ट्रेट
बीकानेर। विश्व मजदूर दिवस पर बीकानेर के प्रिंट कारोबारी एवं आर्टिस्ट महावीर रामावत ने लगभग 21000 से अधिक मूंग, मोठ, हवेजी आदि के दानों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पोर्ट्रेट बनाया है। कलाकार महावीर को इसे बनाने में 12 घंटे से अधिक का समय लगा। रामावत बताते है कि एक किसान दिन रात एक कर देश के लिये खाद्यान तैयार करता है। विश्व श्रमिक दिवस पर अपनी कला से किसान के कठोर परिश्रम को समर्पित करते हुए अन्न के इन हजारों दानों से पीएम मोदी के पोर्ट्रेट को साकार किया। गौरतलब है कि महावीर रामावत भाद्रपद मास में बाबा रामदेव के मेले के दौरान नाल रोड किनारे स्थित धौरों पर बाबा रामदेव की प्रतिकीर्ती को उकेर कर पूरे बीकानेर में चर्चा में आ गए थे। आमतौर पर ऐसी कलाकृतियां उड़ीसा के कलाकार समुद्र किनारे बनाते हैं। रेत के समंदर पर कलाकृतियां बनाना बेहद धैर्य और परिश्रम साध्य काम है और महावीर रामावत में यही साधना रची बसी है। देखें वीडियो