BikanerSociety

सरकारी सुविधाओं से वंचित परिवारों को दस हजार किलो आटा व खाद्य तेल का होगा वितरण, कलक्टर ने दिखाई झंडी

0
(0)

बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान छोटीकाशी का कोई भी गरीब व जरूरतमंद रोटी के बिना भूखा ना रहे। इसके लिए स्व. श्री मोहनसिंह वेलफेयर सोसायटी व मारवाड़ फाउंडेशन राजस्थान द्वारा दस हजार किलो आटा व खाद्य तेल वितरण का ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।

कार्यक्रम संयोजक बजरंग तंवर ने बताया कि संस्था द्वारा जनसहयोग से दस हजार किलो आटा व खाद्य तेल बीकानेर में सैकड़ों सरकारी सुविधाओं से वंचित जरूरतमंदों के बीच निशुल्क वितरण किया जाएगा । कोई भी गरीब परिवार इस लाभ से वंचित नहीं रहे। इसके लिए टीम द्वारा अपने स्तर पर सर्वे करवाकर घर-घर तक जाकर आटा और खाद्य तेल पहुंचाया जाएगा। सोसायटी के वेद व्यास ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, आरएसएस के विभाग प्रचारक प्रशांत जी, उद्यमी जुगल राठी, पंडित मक्खन शास्त्री, दाऊलाल हर्ष, भरतमल पेड़ीवाल, विनोद सैन व कमल आचार्य ने हरि झंडी दिखाकर वितरण प्रारम्भ करवाया।

20200501 225513309118138399013581

इस नेक कार्य में सभी युवा साथियों ने पूरा साथ निभाया।  इस पुनीत कार्य में सबसे बड़ी बात यह भी है कि संस्था द्वारा इतनी भारी मात्रा में आटा वितरण के दौरान लेने वाले परिवारों की फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार नहीं किया जाएगा।जिला कलक्टर ने संस्था द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यो की सराहना की। पंडित मक्खन शास्त्री ने कलक्टर को रुद्राक्ष की माला पहना कर स्वागत किया।

संस्था के अनिल हर्ष अध्यक्ष सोहनसिंह परिहार, जसराज सिंवर, हेमन्त कच्छावा, दिनेश ओझा गिरधर जोशी, दाऊ सेवग, विक्रम सिंह राजपुरोहित, ब्रजमोहन पुरोहित, मोहित आचार्य
आदि कार्यकर्ताओ ने सहयोग दिया।

20200501 230230

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply