अब पदोन्नति में लेट बर्दाश्त नहीं
*शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की जयपुर में शिक्षा मंत्री कल्ला, शासन सचिव जैन व प्रमुख शासन सचिव गैरा से हुई वार्ता*
बीकानेर । राज्य के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बुलाकी दास कल्ला ने गुरुवार को शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ को वार्ता के लिए* अपने आवास से सिविल लाइन जयपुर स्थित कार्यालय पर बुलाया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने मंत्री कल्ला को बताया कि विभागीय पदोन्नति के लिए कार्यवाही लेट हो रही है। राज्य के मंत्रालय कर्मचारियों में भारी रोष उत्पन्न हो रहा है। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी की विभागीय पदोन्नति पिछले वर्ष भी 10 नवंबर को हुई थी जबकि यह कार्य 31 अगस्त तक की पूर्ण हो जाना चाहिए था। जो अब तक नहीं हो रहा। साथ ही संस्थापन अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों को भी अनुभाग अधिकारी के पद पर लगाए जाने बाबत वार्ता की गई।
आचार्य ने बताया कि अनेक साथी सेवानिवृत्त हो रहे है और पदोन्नति नही मिलने से पीड़ा हो रही है । प्रदेश के पीईईओ ऑफिस में मंत्रालय कर्मचारियों के नए पद स्वीकृत किए जाने हैं लेकिन उसे पर भी विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं है । 1986 के कर्मचारी और तीन संतान होने पर पदोन्नति से वंचित मंत्रालय कर्मचारियों को भी पदोन्नति नहीं मिल रही और स्कूलों में कार्यरत हमारे मंत्रालय कर्मचारी को भी 5 दिन का सप्ताह करने के लिए भी वार्ता की गई।
शिक्षा मंत्री ने संघ की वार्ता के पश्चात नवीन जैन शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायत राज प्रारंभिक शिक्षा विभाग से भी वार्ता हुई। मंत्री कल्ला ने शिक्षा प्रशासन को पदोन्नति के लिए तत्काल कार्य करने के निर्देश दिए गए। यह ध्यान योग्य बात है कि शिक्षा मंत्री के बीकानेर प्रवास होने पर सुबह 3:30 बजे ही संघ के पदाधिकारी मंत्री के पास पहुंच जाते हैं। डीपीसी से सभी पदों को 100 प्रतिशत भरने हेतु एक बारीय पूर्ण शिथिलन एवं नियमो में संशोधन होने से मंत्रालयिक कर्मचारियों को पदोन्नति में पूर्ण लाभ मिल सकेगा।
इस संबंध में कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत गैरा IAS से बहुत देर तक वार्ता हुई। उनको बताया गया कि डीपीसी को पूर्ण नहीं किया है। संघ मांग कर रहा है ऊपर के पद खाली रहेंगे तो उन्होंने स्पस्ट किया कि विभाग पहले पूरी डीपीसी करें बकाया डीपीसी है उसको पूरा करवाइए। डीपीसी अगर होगी तो सभी लोगों को 100% का लाभ मिलेगा।
इसी संदर्भ में शासन सचिव नवीन जैन से भी वार्ता हुई और उनसे प्रशासनिक* *अधिकारियों को अनुभाग अधिकारी बनने के लिए निवेदन किया गया और डीपीसी के लिए भी कहा गया। उन्होंने तुरंत निदेशक से वार्ता की डीपीसी करने के लिए बोला इसी दरमियान शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने पीईओ में पद बढ़ाने स्कूलों में जो कर्मोन्नत हुई है उसमें पद बढ़ाने तथा स्कूलों में 5 दिन का सप्ताह करने और वीकेएस वह अन्य मुद्दों पर मीटिंग फिर की गई जिसमें हमारे सचिवालय के शिक्षा से संबंधित और फाइनेंस से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे*। *साथ ही पूर्व निदेशक के.के पाठक से भी मुलाकात की गई।