विश्व शांति दिवस: रूस व यूक्रेन के मध्य युद्ध समाप्त करने…
बीकानेर । राजकीय डूंगर महाविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग द्वारा ” वैश्विक लक्ष्यों के लिए हमारी महत्वाकांक्षा ” विषय पर विश्व शांति दिवस के उपलक्ष में स्नातकोत्तर पूर्वार्ध के विद्यार्थियों के लिए परिचर्चा का आयोजन किया गया। रूस व यूक्रेन के मध्य युद्ध समाप्त करने, शांति की संस्कृति को विकसित करने, विश्व के सभी राष्ट्रों को आपसी समझ, बातचीत व सहयोग से आगे बढ़ने, अहिंसा को अपना कर एक ऐसे समाज का निर्माण करना जहां हर इंसान का सर्वांगीण विकास हो। साथ ही जाति, नस्ल व धर्म की परवाह किए बिना सबके साथ समान व्यवहार किया जाए, जैसे विषयों पर परिचर्चा की गई।
विभाग प्रभारी डॉ. साधना भंडारी ने इस विषय पर युवाओं के मध्य संवेदनशीलता रखने व शांति कायम रखने की दिशा में युवाओं को अपनी व्यक्तिगत व सामूहिक जिम्मेदारी समझने व निभाने की बात कही! इस परिचर्चा में हिमांशु शर्मा, संजू सुथार, चंचल राठौड़ व विदुषी सियाग ने भाग लिया !