सीएसआईआर- सीरी का 71वाँ स्थापना दिवस कल
पिलानी, 19 सितंबर। राजस्थान के पिलानी स्थित राष्ट्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला सीएसआईआर-केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीरी) 21 सितंबर 2023 को अपना 71वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर सीएसआईआर-हिमालय जैव संपदा संस्थान(आईएचबीटी) पालमपुर के पूर्व निदेशक डॉ संजय कुमार मुख्य अतिथि होंगे तथा राकेश कुमार चोपड़ा, प्रबंध निदेशक, राजस्थान इलेक्ट्रॉनिपक्स एंड इंस्ट्रुमेन्टेशन लि. (आरईआईएल), जयपुर विशिष्ट अतिथि होंगे।

समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा स्थापना दिवस संबोधन दिया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता सीएसआईआर-सीरी के निदेशक डॉ पी सी पंचारिया करेंगे। डॉ पी सी पंचारिया द्वारा संस्थान की उपलब्धियों, वर्तमान शोध गतिविधियों एवं भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।