ExclusiveIndia

भारी बारिश एवं लिंक रैक में देरी के कारण ये ट्रेनें 2 से 7 घंटे लेट रवाना होगी

बीकानेर । पश्चिम रेलवे पर भारी बारिश एवं लिंक रैक में देरी के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार भारी बारिश एवं लिंक रैक में देरी के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रीशड्यूल रहेगी:- 👇

1. गाडी संख्या 16311, श्रीगंगानगर-कोचुवेली रेलसेवा दिनांक 19.09.23 को अपने निर्धारित समय 13.50 बजे के स्थान पर 07 घंटे 10 मिनट की देरी से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 12489, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 19.09.23 को अपने निर्धारित समय 15.00 बजे के स्थान पर 02 घंटे 30 मिनट की देरी से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी।

3. गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा दिनांक 19.09.23 को अपने निर्धारित समय 19.05 बजे के स्थान पर 04 घंटे 45 मिनट की देरी से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 19.09.23 को अपने निर्धारित समय 23.45 बजे के स्थान पर 01 घंटे 45 मिनट की देरी से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी।

*अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी*

बीकानेर मण्डल पर रेवाडी-भिवानी रेलखण्ड के मध्य स्थित मनहेरू स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाए प्रभावित रहेगी:-

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 20.09.23 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग वाया रेवाडी-भिवानी-हिसार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-लोहारू-सादुलपुर-हिसार होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो _*दिनांक 20.09.23*_ को मेरठ कैंट से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाडी-भिवानी-हिसार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-लोहारू-सादुलपुर-हिसार होकर संचालित होगी।

*कोटा-श्रीगंगानगर- कोटा सुपरफास्ट (सप्ताह में 04 दिन) एवं झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवाओं का नावां सिटी स्टेशन पर ठहराव

रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट (सप्ताह में 04 दिन) एवं झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर- झालावाड़ सिटी (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवाओं का प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक नावां सिटी स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित :

  1. गाडी संख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट रेलसेवा (सप्ताह में 04 दिन) जो दिनांक 18.09.23 से कोटा से प्रस्थान करेगी वह नावां सिटी स्टेशन पर 23.14 बजे आगमन एवं 23.16 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22982, श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट रेलसेवा (सप्ताह में 04 दिन) जो दिनांक 18.09.23 से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा नावां सिटी स्टेशन पर 03.26 बजे आगमन व 03.28 बजे प्रस्थान करेगी।
  2. गाडी संख्या 22997, झालावाड़ सिटी- श्रीगंगानगर रेलसेवा (सप्ताह में 03 दिन) जो दिनांक 20.09.23 से झालावाड़ सिटी से प्रस्थान करेगी वह नावां सिटी स्टेशन पर 23.14 बजे आगमन एवं 23.16 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी रेलसेवा (सप्ताह में 03 दिन) जो दिनांक 19.09.23 से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा नावां सिटी स्टेशन पर 03.26 बजे आगमन व 03.28 बजे प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *