राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल स्थगित
बीकानेर । प्रदेश में 13 और 14 सितंबर को राजस्थान के सभी पेट्रोल पंप ऑपरेटर ने 8 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल रखी थी। वही आज से इन पेट्रोल पंप ऑपरेटर ने चेतावनी देते हुए मांगे नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी थी। इस एक्शन के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ एक प्रतिनिधि मंडल की बैठक रखी गई जिसमें वार्ता के बाद सहमति भी बन गई। इसके बाद से पेट्रोल पंप खुलने लगे हैं और उपभोक्ताओं भी राहत महसूस कर रहे हैं। खासकर मेलों में वाहनों से सेवाएं लेकर जाने वाले सेवादार अब सुकून महसूस कर रहे हैं।
इस पर सरकार ने डीलर्स की मांगों को लेकर 10 दिन का समय मांगा है और इसके लिए एक नई कमेटी गठित की है। बता दे की राजस्थान में पंजाब की तरह वेट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल की थी। हालांकि इस हड़ताल में अलवर, कोटा, जैसलमेर ,जोधपुर और चित्तौड़गढ़ जिलें के 500 पेट्रोल पंप इस हड़ताल से अलग हो गए थे।