BikanerBusinessExclusive

बीकानेर के औद्योगिक व्यापारिक विकास के मुद्दों पर हुई चर्चा

संयुक्त आयकर आयुक्त का उद्यमियों ने किया स्वागत

बीकानेर । बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने संयुक्त आयकर आयुक्त श्याम सुंदर राठी से बीकानेर के औद्योगिक एवं व्यापारिक विकास के मुद्दों पर चर्चा की | संयुक्त आयकर आयुक्त श्याम सुंदर राठी ने बताया कि बीकानेर एक शांत और संतोषी कारोबारियों का शहर है और एक सभ्य आयकर दाता के रूप में समय पर अपना टेक्स अदा करते हैं। साथ ही बीकानेर में अभी भी औद्योगिक व व्यापारिक विकास के संसाधनों का अभाव है, लेकिन बीकानेर का भविष्य काफी उज्जवल है।

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर सिरेमिक्स का हब बनने की और अग्रसर है और बीकानेर में गैस पाइप लाइन मंजूर हो चुकी है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी ने बताया कि बीकानेर में ड्राईपोर्ट की नितांत आवश्यकता है। यहाँ से लगभग 30 हजार कंटेनर का आयात निर्यात होता है और सारा माल दूसरे राज्यों से निर्यात होने से बीकानेर संभाग को राजस्व की हानि हो रही है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद अध्यक्ष अनंतवीर जैन ने बताया कि बीकानेर के औद्योगिक एवं व्यापारिक विकास के लिए बीकानेर से महानगरों के लिए हवाई सेवा से जुड़ाव होना बहुत जरूरी है।

नरेश मित्तल ने बताया कि आयकर विभाग को विभागीय स्कीमों तथा जागरूकता हेतु समय समय पर उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ संवाद कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। इस अवसर पर आयकर विभाग के प्रमोद देवड़ा भी उपस्थित रहे। वीरेंद्र किराडू ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा श्याम सुंदर राठी को बुके एवं गणेश चित्र भेंट कर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *