BikanerEducationExclusive

ईसीबी के निहाल मेनारिया नेशनल सोशल आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित

यह अवार्ड भारत सरकार के नीति आयोग मंत्रालय से संबंधित यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन की ओर से दिया गया

बीकानेर। भारत सरकार के नीति आयोग मंत्रालय से संबंधित यूथ सोशलग्राम के स्थापना दिवस पर देशभर से 23 उत्कृष्ठ समाज सेवको को नेशनल सोशल आईकॉन अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें राजस्थान से राष्ट्रिय सेवा योजना (ईसीबी एन.एस.एस. इकाई) के छात्र सचिव निहाल मेनारिया का चयन हुआ,
अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य डॉ. मनोज कुड़ी ने निहाल मेनारिया को नेशनल सोशल आईकॉन अवार्ड प्राप्त करने पर बधाई दि और इनके निस्वार्थ समाज सेवा कार्यो की सराहना करते हुए बताया कि निहाल मेनारिया कई वर्षो से राष्ट्रिय सेवा योजना से जुड़े हुए हैं और ये समाज सेवा व राष्ट्रिय सेवा का काम करते रहते है।

रा.से.यो.के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीण राजपुरोहित जी ने बताया कि उन्हें निहाल मेनारिया पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है और यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही हैं कि निहाल मेनारिया को बीकानेर के टाउन हॉल में नेशनल सोशल आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।
निहाल मेनारिया पढ़ाई के साथ – साथ समाज सेवा के कार्यों में हमेशा तत्पर रहते हैं।

निहाल ने महाविद्यालय में भी भिन्न – भिन्न गतिविधिया राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर आयोजित करवाई, और कई बार ब्लड डोनेशन शिविरों के आयोजन करवाये, रा.से.यो. के सात दिवसीय विशिष्ट शिविर , जन जागरुकता , स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत , हरियालो राजस्थान जैसे शिविरो के आयोजन करवाये, कोरोना काल मे भी निहाल मेनारिया ने जागरुकता अभियान के अंतर्गत कई गतिविधिया आयोजित करवाई, हाल ही में आए भयानक चक्रवात बिपरजाॅय के समय गुजरात में राहत शिविर मे अपना सहयोग दिया व जरूरतमंद लोगो की मदद का कार्य किया।

ईसीबी के सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत जी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री विमर्शानंद गिरि जी महाराज ,डॉ. सत्यनारायण जाटोलिया, डॉ.अर्पिता गुप्ता, ओमप्रकाश जी गोदारा, हरिराम जी गोदारा, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार जी, सोशलग्राम के संस्थापक योगेश चौधरी व सहसंस्थापक अमित शर्मा व राष्ट्रिय अध्यश प्रियंका भारद्वाज जी द्वारा निहाल मेनारिया को नेशनल सोशल आईकॉन खिताब से नवाजा गया व वर्चुअल माध्यम से मेजर रिटायर्ड जर्नल जी.डी. बक्शी जी ने सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी निहाल मेनारिया व उनके परिवार को बधाई दी। रा.से.यो. के समन्वयक अनंत सारस्वत, प्रज्ञदेव सिंह,प्रिंस, सतविर, लक्षय तीवारी, कृतिका, आकांशा, रिमझिम, विशाल, अजय, भूमिका, सुहानी, अमित, हर्षित, रोहन, दीपेंद्र, आदि स्वयंसेवको ने रा.सो.यो. छात्र सचिव निहाल मेनारिया को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व प्रण लिया की वो भी ऐसे समाज सेवा के कार्य करते रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *