AdministrationBikanerExclusive

कार्मिक सूचना अपडेट नहीं करने पर नहीं मिलेगा वेतन

*सूचना के अभाव में आगामी वेतन बिलों के भुगतान पर होगी रोक*

बीकानेर, 13 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने जिला स्तर के अधिकारियों तथा कार्मिकों की सूचना ईएमएस पोर्टल पर लॉक न करने की स्थिति में आगामी वेतन बिलों के भुगतान पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पूर्व में जिले के समस्त कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों तथा आहरण वितरण अधिकारियों को स्वयं के एवं अधीनस्थ समस्त कार्यालयों के सभी अधिकारियों तथा कार्मिकों की सूचना ईएमएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अद्यतन कर लाॅक करने के निर्देशित किया गया था। लेकिन कई विभागों द्वारा अब तक यह कार्यवाही नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि समस्त आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा वेतन बिलों के साथ पोर्टल से डाटा अद्यतन के पश्चात जनरेट होने वाले प्रमाण-पत्र की हस्ताक्षरयुक्त प्रति प्रेषित किये जाने की स्थिति में ही आगामी वेतन जारी किया जायेगा। डेटाबेस अद्यतन के दौरान तकनीकी सहायता के लिए एनआईसी (कलेक्ट्रेट) बीकानेर में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *