BikanerExclusiveReligious

पद यात्रियों के लिए रामदेव चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता का सेवा शिविर आज से

बीकानेर। लोक देवता बाबा रामदेव के भादवे मेले की तैयारी पूरे देश में धूमधाम से चल रही है। वहीं दूसरी तरफ बाबा की समाधि तक पैदल जाने वालों का हुजूम लग रहा है। बीकानेर से भारी संख्या में लोग बाबा कै दर्शन के लिए जाते हैं और उन सभी की पूरे रास्ते सेवा करने के लिए सेवादार अपने सेवा शिविरों में लगे रहते हैं। श्री रामदेव चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता की ओर से रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु शिविर का आयोजन लगातार 18 वे साल किया जाएगा । इस बार यह कैंप 12. 13, 14 और 15 सितंबर को लगेगा । इसमें पैदल यात्रियों को भोजन मेडिकल, जल, चाय, नाश्ता आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सेवा स्थल गजनेर गौशाला के पास है। इस शिविर स्थल पर का भूमि पूजन किया गया। आरटी सुप्रीमो अशोक पुरोहित के नेतृत्व में गोपाल, मनोज व्यास, राकेश बिस्सा, ललित, गिरिराज व्यास, केशव व्यास, रवि, गोपाल स्वामी आदि उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा रामदेव के चित्र का पूजन कर भोग लगाया गया और ध्वजारोहण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *