बीकानेर के इस मंदिर में रात 7:30 बजे से पुरुषों का प्रवेश रहेगा निषेध
बीकानेर । बीकानेर में त्यौहारी सीजन की रौनक शुरू हो चुकी है। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में सोमवार 4 सितम्बर को ऊभछठ का त्योहार मनाया जाएगा। लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर लाल सेवग के अनुसार श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर मे ऊभ-छठ का त्यौहार 04 सितम्बर तथा जन्माष्टमी का त्योहार 06 सितम्बर को मनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि 4 सितम्बर को ऊभछठ के मेले में रियासत काल से आ रही परंपरा के अनुसार मंदिर परिसर में रात्रि को 7.30 बजे से चंद्रोदय (10.30 बजे) तक केवल महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाता है तथा पुरुषों को प्रवेश नहीं दिया जाता। अतः पुरुष दर्शनार्थियों से प्रार्थना है कि इस परंपरा का पालन करते हुए सहयोग करें। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने भी व्यवस्था में सहयोग करने का आह्वान किया है।