बीकानेर स्टेशन से पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का इस दिन से होगा संचालन
बीकानेर । बीकानेर स्टेशन से पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय / जयपुर से अनुमोदन प्राप्त हो गया है। ट्रेन संख्या 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 अगस्त से प्रतिदिन इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी। उ.प.रे. बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया ने बताया कि वापसी में ट्रेन संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 31 अगस्त से प्रतिदिन इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर मंडल पर कुल 1780 रूट किलोमीटर का इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिस के पूर्ण होने के बाद बीकानेर मंडल के सभी रेल मार्गो पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें संचालित होगी। इससे समय की बचत और प्रदूषण मुक्त ट्रेन संचालन हो सकेगा।
फोटो साभार : योगेश पुरोहित, महाराष्ट्र, पुणे