गाय व पेड़ के राखी बांधकर मनाएंगे रक्षाबन्धन पर्व
यहां आयोजित होगा कार्यक्रम
बीकानेर । राष्ट्रीय गाय आंदोलन, मां भारती सेवा प्रन्यास, सनातन परिवार के सयुंक्त तत्वावधान में रक्षाबंधन का पर्व भारतीय गौवंश, गोचर, वृक्ष के रक्षा सूत्र बांधकर मनाएंगे।
संगठन के अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना में बताया कि सनातन परिवार के प्रधान शंभू गिरि महाराज व संतों के पावन सानिध्य रक्षाबंधन का पर्व गोचर, ओरन, वृक्ष वह भारतीय गोवंश के रक्षा सूत्र वह गोवंश के रक्षा रेडियम बेल्ट बांधकर मनाया जाएगा। इस अवसर पर संगठन गोवंश रक्षा, ओरण, गोचर, वृक्ष रक्षा के संकल्प पत्र भरवायेगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य गोचर,ओरण, वृक्ष इन तीनों की अधिष्ठाता देशी गोवंश की रक्षा का हम सब मिलकर संकल्प लेवे और इन तीनों की रक्षा और संवर्धन के लिए गोवंश की रक्षा जरूरी है। यदि हमें पर्यावरण, कृषि, स्वास्थ्य, वन्यजीवों को बनाए रखना है। तो गोवंश की रक्षा करनी अवश्यक है, तभी हम अपना सुख मय जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
यह महति कार्यक्रम 31अगस्त 2023 को प्रातः 09:30 बजे जैसलमेर रोड स्थित हनुमान मठ सरे नथानिया गौचर में आयोजित किया जाएगा।