BikanerEducationExclusive

नारी में हैं ममता, समता, क्षमता का त्रिवेणी संगम: डॉ. नीलम जैन

0
(0)

*अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में आयोजित हुआ ‘विमेन इन एक्शन’ महिला शक्ति पर आधारित कार्यक्रम

बीकानेर । अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में विमेन सेल और इनोवेशन सेल के तत्वावधान में ‘विमेन इन एक्शन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आईपीएस अधिकारी तेजस्विनी गौतम, विशिष्ट अतिथि के रूप बीएसएफ की प्रथम महिला कोम्बैट अधिकारी तनुश्री पारीक तथा सेमूनो इन्स्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉ नीलम जैन रहीं। प्राचार्य डॉ मनोज कुरी, रजिस्ट्रार डॉ राजेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ राहुल राज चौधरी, डॉ प्रीति नरुका ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की एलुमनी जो प्रशासनिक अधिकारी व सुरक्षा के पदों पर कार्यरत हैं उन सबसे छात्राओं को अवगत कराया गया। तनुश्री पारीक ने अपनी सफलता का राज बताया कि समाज महिला एवम पुरूष को अलग, अलग चश्मे से देखना बंद करे। बीएसएफ ने जैसी भी जिम्मेदारी सौपी उसे निभाया, फिर चाहे वह कश्मीर हो या फिर राजस्थान का रेगिस्तानी बॉर्डर । महिलाए अपने आप को बराबर समझे एवं हार ना माने ।

डॉ नीलम जैन ने बताया कि नारी में ममता, समता, क्षमता का त्रिवेणी संगम है। इसलिए महिलाएं अपनी शक्ति पहचानें एवं नारी शक्ति का परिचय समाज से करवाएं। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने अपने जोशीले अंदाज में समझाया कि महिलाए अपने कार्य एवं जिम्मेदारियों के प्रति पूर्ण समर्पित भाव से करते हुए स्वयं, साथी महिलाओं एवं आने वाली पीढ़ियों की महिलाओं के प्रति स्वीकार्यता अर्जित करे। महिलाएं अपने लिए बने कानूनो का दुरूपयोग ना करे। सचेत एवं जानकार रहकर साइबर क्राइम से बचे। किसी भी संकट की अवस्था में साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर सूचना दें।
कार्यक्रम के अंत में डा इंदु भुरिया ने अतिथियों को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ गरिमा प्रजापत, सौम्या तोमर तथा कुसुम ने किया। कार्यक्रम में डॉ रिचा यादव, डॉ राधा माथुर, डॉ राखी पारीख, डॉ चंचल कच्छावा, डॉ निशा श्रीवास्तव, डॉ शिवांगी बिस्सा व सभी महिला शिक्षक, स्टाफ मेम्बर्स व छात्राएं उपस्थित थीं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply