BikanerBusinessExclusive

नौलखा ने किया मैजेस्टिक एक्सपो का भव्य शुभारम्भ

5
(1)

उत्सव ऋषभ गार्डन में सुबह से खरीददारी के लिए जुटने शुरू हुए ग्राहक

बीकानेर। मैजेस्टिक एक्सपो फैशन एंड लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन का उत्सव ऋषभ गार्डन में शुक्रवार को भव्य शुभारम्भ हुआ। इस तीन दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन उद्योगपति बसंत नौलखा, प्रेम देवी नौलखा बीएसएफ की जसवीर कौर, अमरजीत चौरडिया व पुष्पा देवी चौरडिया ने किया। शुभारंभ अवसर पर मनीषा मोदी,रेखा चोरडिया, ममता बोथरा, विनोद उपस्थित रहे। आयोजन प्रभारी राखी चौरडिया ने बताया कि मेले का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। इस बार एक्सपो में सुबह से ही खरीददारी के लिए ग्राहक जुटने शुरू हो गए। पिछले एक्सपो में बेहतरीन क्वालिटी की वैरायटी ग्राहकों को उपलब्ध करवाई थी। यह अनुभव ग्राहकों के विश्वास को यहां तक खींच कर लाने में सफल हो रहा है। यहां हम आम ज़रूरत के सारे सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं।

20230825 103728280296504220335415602759 scaled
20230825 1037036825742526284205192 scaled
20230825 1040508530908098123187634 scaled

चौरडिया ने बताया कि एक्सपो में देशभर से कारोबारी भागीदारी कर रहीं हैं। इस बार 65 स्टॉल लगाई गई है। आयोजन में भाग लेने के लिए जयपुर, जोधपुर , इंदौर , ब्यावर, राजकोट, दिल्ली, सिरोही और इंदौर से भी विक्रेता अपने नए स्टॉक के साथ आ रहे हैं। एक्सपो में नए प्रोडक्ट्स साड़ी, ज्वेलरी एसेसरीज होम डेकोर, किड्स वियर ,मेंस वियर, फूड आइटम ,रियल ज्वेलरी ,फुटवियर्स आदि को काफी पसंद किया जा रहा है। चौरडिया ने बताया कि शाम को 8 से 10 बजे तक लाइव म्युज़िक का कार्यक्रम भी रखा गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply