रेलवे अंडर पास निर्माण को लेकर यूआईटी सचिव से मिले भाजपा नेता महेश व्यास
बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के सक्रिय नेता महेश व्यास ने गुरूवार को नगर विकास न्यास सचिव मूकेश बारठ को रेलवे अंडर पास निर्माण शुरू करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। व्यास ने बताया कि जब राज्य सरकार ने वित्तीय स्वीकृति दे दी है उसके पश्चात भी कोटगेट रेलवे क्रासिंग को लेकर अंडर पास हेतु निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इससे आम जन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल में व्यास के साथ मुकेश गहलोत, योगेश कोलाणी, पप्पू पणिया, सुशील किराडू तथा नवनीत पुरोहित आदि शामिल रहे।
बता दें कि व्यास द्वारा बीकानेर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निवारण हेतु एम एम ग्राउण्ड के पास जन सेवा केन्द्र संचालित किया जा रहा है। व्यास ने बताया कि क्षेत्र के समसामयिक मुद्दों के निवारण हेतु कोई भी व्यक्ति केन्द्र में आकर अपनी बात रख सकता है और सुझाव दे सकता है।