Bikaner

25 अगस्त को होगा एमएसएमई सुविधा शिविर का आयोजन

बीकानेर, 23 अगस्त। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की ओर से कार्यालय परिसर में 25 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से एमएसएमई सुविधा शिविर आयोजित होगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि उद्यम सुविधा शिविर में क्षेत्र के उद्यमी, नया उद्यम स्थापित करने तथा स्थापित उद्यम का विस्तार करने, हस्तशिल्पी, बुनकर, बेरोजगार, व्यवसायी, आम नागरिक आदि हिस्सा लेकर विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

शिविर के दौरान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना. डॉ. भीमराव अम्बेडकर आदिवासी दलित उद्यम प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, राज उद्योगमित्र तथा उद्यम पंजीयन आदि विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

महाप्रबंधक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों की पात्रता अनुसार मौके पर योजनान्तर्गत आवेदन तैयार करवाएं जाएंगे। शिविर में आगन्तुक उद्यमियों के द्वारा उद्यम संचालन में आ रही कठिनाइयों एवं समस्याओं के निराकरण में सहयोग किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *