मंत्री कल्ला ने व्यापारियों और खरीददारों की यह मांग की पूरी
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के प्रयास लाए रंग
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से मिलकर बीकानेर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बाजारों में सुलभ शौचालयों हेतु फंड उपलब्ध करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर के पश्चिम क्षेत्र में बीकानेर के मुख्य एवं व्यस्ततम बाजार है जिनमें दिन भर हजारों की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, देशी-विदेशी पर्यटक व आम नागरिक खरीददारी के लिए आते रहते हैं | लेकिन इन मुख्य बाजारों में कहीं पर भी सुलभ शौचालयों की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण इन बाजारों में आने वाले खरीददारों व दुकानदारों को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है |
मुख्य बाजारों में रिक्त एवं उपयोगी स्थान का निरीक्षण करवाकर अपने विधायक फंड से आमजन के हितार्थ सुलभ शौचालयों का निर्माण करवाया जाए ताकि मुख्य बाजारों में खरीददारी हेतु आने वाले सभी वर्ग के नागरिकों व व्यापारियों को राहत प्राप्त हो सके | बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की इस मांग पर मंत्री कल्ला ने आमजन एवं व्यापारियों के हित में विधायक कोटे से 25 लाख रूपये का फंड सुलभ शौचालय निर्माण करवाने की घोषणा की |
कल्याणी में बताया कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक सिद्धि कुमारी से भी विधायक कोटे से फंड उपलब्ध करवाने हेतु निवेदन किया जाएगा साथ ही इस पुनीत कार्य हेतु बीकानेर के भामाशाहों को भी जोड़ा जाएगा। जिससे बीकानेर के सभी बाजारों में शौचालय की व्यवस्था सुलभ हो सके । इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अनन्तवीर जैन, श्यामसुन्दर सोनी, सुरेंद्र जैन, नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराडू, के के मेहता, एवंत डागा, अरविंद चौधरी, निखिल अग्रवाल आदि उपस्थित हुए |