जैसलमेर पुष्करणा समाज ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान किए स्वर्ण पदक
जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर के स्थापना दिवस पर मेधावी छात्र -छात्रा सम्मान समारोह आयोजित
जोधपुर । जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर ने अपने स्थापना दिवस पर आयोजित मेधावी छात्र -छात्रा सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओ को तीन स्वर्ण पदक एक रजत पदक से सम्मानित किया । भूतनाथ मन्दिर प्रांगण में अयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन द्वारा आराध्येय प्रभु लक्ष्मीनाथजी एवं पुष्करणा ब्राह्मणों की कुलदेवी मां उष्ट्रवाहिनी का पूजन व देवांशी पुरोहित द्वारा गणपति वन्दना से प्रारम्भ हुआ । समारोह में सी.ए. महिमा बोहरा, ईशा आचार्य को बी एस सी ,चैतन्य पुरोहित को सैकडरी सीबीएसई में सफलता प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक व सीनियर हायर सैकडरी में सफलता प्राप्त करने पर केशव पुरोहित को रजत पदक प्रदान किया गया । समारोह में 70 से अधिक विद्यार्थियों को समाज के पुरोधाओं की पावन स्मृति में प्रायोजित पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर गत वर्ष में भवन निर्माण कोष में अंशदान करने वाले समाज के दानवीरो का अभिनन्दन किया । अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में निम्बू चम्मच रेस में कामाक्षी पुरोहित प्रथम व जन्मेयजय व्यास द्वितीय, जलेबी रेस में भाग्य लक्ष्मी बिस्सा प्रथम व आराघ्येय बिस्सा द्वितीय, सुलेख में अराध्या पुरोहित प्रथम व इशित व्यास द्वितीय, म्युजिकल चैयर्स महिला वर्ग में अरुणा पुरोहित व बालिका वर्ग में रुपल पुरोहित ,कैरम प्रतियोगिता में नवीन आचार्य ने दक्ष आचार्य को हरा कर खिताब जीता। वहीं विशेष रुप से आयोजित कौशल प्रतियोगिता में ऑंख पर पट्टी बांध कर लक्ष्य साधना होता उस प्रतियोगिता में चिन्मय व्यास विजयी रहे । समाज ने अपने 23 वें स्थापना दिवस पर न्याति वट् अशोक कुमार व्यास का व न्याति सेवाधारी में मॉ अन्नपूर्णा सेवा एवं पर्यायवरण समिति के संरक्षक लाल चन्द बोहरा का अभिनन्दन किया ।
समाज अध्यक्ष डी के व्यास की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मारवाड़ रत्न प्रो. एस.पी.व्यास मुख्य अतिथि , बैंक ऑफ इण्डिया के उप आंचलिक प्रबन्ध रविन्द्र केवलिया विशिष्ट अतिथि थे । महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा मधु व्यास इस कार्यक्रम में आयोजित सभी प्रतियोगिताओ की संयोजक थीं।वहीं आयोजन की व्यवस्था अनिल गोपा, श्याम सुन्दर बिस्सा, चन्द्रशेखर व्यास, राम कुमार आचार्य , ओम प्रकाश पुरोहित रैयाणी, सत्यदेव व्यास, नरेन्द्र बट्टू , सुरेन्द्र कुमार थानवी, धीरज पुरोहित, चन्द्र प्रकाश बिस्सा एवं सुनिल व्यास की देख रेख में सफल रही। इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के परिवार जन के साथ साथ समाज के कई प्रतिश्ठ महानुभावों की भी उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन सचिव सुरेश केवलिया ने किया।