हर घर तिरंगा के तहत ग्रामपंचायत नाल ने निकाली तिरंगा रैली
नाल 14 अगस्त। ग्राम पंचायत नाल बड़ी द्वारा सोमवार को हर घर तिरंगा के अन्तर्गरत तिरंगा रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से बच्चों की तिरंगा रैली निकाली गई। इस अवसर पर समाज सेवी दिलीप सिंह , सरपंच प्रतिनिधि सुरजाराम मेघवाल,पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी,ग्राम विकास अधिकारी संजीव शर्मा,उप ग्राम विकाश अधिकारी मग्गाराम,वरिष्ठ अध्यापक सम्प्पत लाल सोनी,अध्यापक मानक चंद व्यास,भवर लाल पालीवाल सहित ग्रामीण व बच्चों ने भारत माता की जयकारों के साथ गांव में तिरंगा रैली निकाली।