BikanerBusinessExclusive

करण ऑटोमोबाइल ने मनाई 19 वीं वर्षगांठ

*बेहतरीन सुविधाओं के साथ दी नए ऑफर की सौगात*

बीकानेर। ग्राहकों को संतुष्टि मिले और अच्छी सेवाएं मिले यही करण ऑटो मोबाइल का उद्देश्य है। 19 वर्षों से कम्पनी ने बीकानेर की जनता को बेहतरीन सेवाएं प्रदान की है और यही विश्वास भविष्य में भी कायम रहेगा। यह बात शनिवार को करण ऑटो मोबाइल के जनरल मैनेजर पवन पारीक ने करण ऑटो मोबाइल की 19वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित समारोह में कही।

पारीक ने बताया कि 19वीं वर्षगांठ पर ब्रांच द्वारा अनेक ऑफर भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। समारोह में फाइनेंस कम्पनी के प्रतिनिधि, पुराने व मौजिज ग्राहकों सहित कम्पनी के स्टाफ ने केक काटकर वर्षगांठ का जश्न मनाया। इस दौरान पंकज शर्मा, अरविन्द वर्मा, मनीष जोशी, भावेश बैगानी, पवन पुरोहित, भेरूसिंह बड़गुजर नीलकंठ फाइनेंस मनोज पारीक ललित पारीक, प्रेम सिंह चाडी,भजन् लाल गहलोत,राहुल पुरोहित,कुशाल सिंह, उमेश, दुष्यंत, रामचन्द्र, सोहन, चरण सिंह, सिद्धकरण सुथार,कर्मवीर धनखड़, विजय सुथार,महेंद्र भाटी, मोहित सैन, राजन, करणी सिंह,लक्ष्मी शर्मा, चंद्रकला, ज्योति, गुरप्रीत, दुर्गेश व निशा उपस्थित रहे। पधारे हुए सभी अतिथि एवं गणमान्य लोगों का शोरूम मैनेजर सचिन जांगिड़ व पवन पारीक ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *