इस ट्रेन का यहां होगा ठहराव और इन ट्रेनों का किया विस्तार व समय में आंशिक बदलाव
बीकानेर । रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा का चरखी दादरी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19415, अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस रेलसेवा जो 06.08.23 से अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा चरखी दादरी स्टेशन पर 12.24 बजे आगमन एवं 12.26 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19416, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.08.23 से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा चरखी दादरी स्टेशन पर 04.50 बजे आगमन व 04.52 बजे प्रस्थान करेगी।
*नोटः- उपरोक्त रेलसेवा का ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।
भिवानी-कानपुर-भिवानी कालिन्दी एक्सप्रेस रेलसेवा का प्रयागराज तक विस्तार
एवं मार्ग के कई स्टेशनो पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु भिवानी-कानपुर-भिवानी कालिन्दी एक्सप्रेस रेलसेवा का प्रयागराज तक विस्तार किया जा रहा है। साथ इस रेलसेवा मार्ग के कई स्टेषनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14724, भिवानी-प्रयागराज कालिन्दी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 04.08.23 से भिवानी से 19.40 बजे रवाना होकर अगले दिन कानपुर स्टेशन पर 09.35 बजे आगमन व 09.40 बजे प्रस्थान कर 12.55 बजे प्रयागराज पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14723, प्रयागराज-भिवानी कालिन्दी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.08.23 से प्रयागराज से 15.50 बजे रवाना होकर कानपुर स्टेशन पर 18.15 बजे आगमन व 18.20 बजे प्रस्थान कर 09.05 बजे भिवानी पहुॅचेगी।