1 मई से आधार कार्ड से मिलेगा मुफ्त गेहूं
बीकानेर। उचित मूल्य दुकानों पर अब आधार कार्ड लाने पर ही गेहूं मुफ्त मिल सकेगा। जिला कलेक्टर (रसद) कुमार पाल गौतम ने बताया कि यह व्यवस्था 01 मई से लागू होगी। सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों को ही मुफ्त दाल एवं गेहूं वितरित किया जायेगा। वर्तमान में कोविड-19 के कारण जिले में पोस मशीन से खाद्यान्न वितरण बायोमेट्रिक सत्यापन के स्थान पर राशन कार्ड नम्बर पोस मशीन में दर्ज कर ओ.टी.पी. से किया जा रहा है। मोबाईल नम्बर नहीं होने पर ओ.टी.पी. से राशन देने में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के चयनित लाभार्थियों को आधार सत्यापन पर गेहूं दिया जाएगा।
आधार नम्बर होगा फीड
गेहूं वितरण के लिये डीलर लाभार्थी का आधार नम्बर पोस मशीन में दर्ज करेगा। लाभार्थी के भामाशाह, जन आधार, आधार डेटा बेस में उपलब्ध मोबाईल नम्बर एस.एम.एस.से ओ.टी.पी. भेजगा। लाभार्थी डीलर को ओ.टी.पी. देगा तो पोस मशीन में यह नम्बर दर्ज कर सत्यापन के बाद राशन दे दिया जायेगा।
यह रहेगा विकल्प
गौतम ने बताया कि जिन राशन कार्ड धारकों के आधार पी.डी.एस. डेटा बेस में उपलब्ध हैं, उनको राशन का वितरण आधार से किया जायेगा। जिनके आधार डेटा बेस में नहीं है, उनको राशन पहले की तरह पोस मशीन में राशन नम्बर दर्ज कर ओ.टी.पी. से दिया जायेगा। यह व्यवस्था जिले में मई के लिये आवंटित खाद्य सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के वितरण से शुरू होगी। जिले में 01 मई से खाद्यान्न गेहूं व अप्रेल की चना दाल 01 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड निःशुल्क वितरण किया जायेगा।