BikanerEducationExclusive

रणनीति तय, प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने का निर्णय

बीकानेर। स्थानीय व्यास पार्क जसोलाई में रविवार को जिला परिषद चयनित शिक्षक संघ 1999 की बैठक संघ के धनाराम के नेतृत्व में हुई। इस बैठक में आज तक के संघर्ष पर चर्चा हुई एवं आगामी रणनीति निर्धारित की गई। बैठक में विगत 23 वर्षो मे किए संघर्ष पर चर्चा हुई तथा वर्तमान सरकार के CS एवं CM द्वारा बीकानेर मे जनसुनवाई मे दिए गए आश्वासन पर हो रही धीमी गति की कार्यवाही पर रोष व्यक्त किया और आगामी रणनीति के तहत कठोर कदम उठाने के निर्णय लिए गए ।

चयनित शिक्षक संघ1999 बीकानेर के अध्यक्ष पंकज कुमार आचार्य ने बताया कि इस चर्चा के आधार पर संगठन ने सर्व प्रथम प्रेस- काँन्फ्रेस बुलाने का निर्णय लिया है। इस प्रेस कॉन्फ्रेस हेतु शीघ्र दिन एवं स्थान निर्धारित कर मीडिया एवं सरकार को सूचित करने का निर्णय लिया गया ताकि इस प्रकरण के शीघ्र निस्तारण हेतु सरकार के सम्मुख प्रकरण को मजबूती से रखा जा कर कार्य निस्तारित करवाया जा सके ।

इस बैठक में धुडाराम माली, नरेन्द्र खत्री, इन्द जोशी, रवि स्वामी, पंकज आचार्य, अशोक मारू रवि किराडू, गिरिश व्यास, संगीता गुप्ता, सन्तोष श्रीमाली, अलका श्रीमाली, रमेश शर्मा , विष्णु दत्त भाटी आदि बहु सख्या में चयनितो ने अपनी उपस्थिति दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *