BikanerExclusiveSociety

रोटरी डिस्ट्रिक्ट आभार में रोटरी मरुधरा सात अवार्ड से सम्मानित

कैलाश कुमावत आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट, प्रेम जोशी आउटस्टैंडिंग सेक्रेट्री

सालसर। रोटरी अंतर्राष्ट्रीय नियमानुसार रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के प्रांतपाल राजेश चुरा द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम में रोटरी मरुधरा क्लब को अपने उत्कर्ष सेवा कार्यों हेतु सात अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

क्लब ट्रेनर रोटे. एड. पुनीत हर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी प्रांतपाल राजेश चुरा के नेतृत्व में बीकानेर सालासर धाम चुरू में चमेली देवी अग्रवाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी मरुधरा क्लब को रोटरी साईटेंशन अवॉर्ड के साथ, आउट स्टैंडिंग क्लब, वाइब्रेंट क्लब अवार्ड, पब्लिक इमेज सेमिनार के साथ क्लब अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत को आउट स्टैंडिंग अध्यक्ष व क्लब सचिव रोटे. प्रेम जोशी को आउट स्टैंडिंग सचिव अवार्ड से सम्मानित किया गया।

क्लब अध्यक्ष रोटे कैलाश कुमावत ने अपने वर्ष पर्यन्त किए गए सेवा प्रकल्पों हेतु मिले सम्मान पर खुश होते हुए इसका योगदान अपने रोटरी साथियों को दिया।

कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट से सत्तर क्लब जिसमे बीकानेर, जोधपुर, भिवाड़ी, अलवर, नोखा, नागौर, सरदारशहर, कोलायत, डूंगरगढ़ आदि शहर से लगभग चार सौ अधिक रोटरी सदस्यो ने हिस्सा लिया।

बीकानेर मरुधरा से अध्यक्ष कैलाश कुमावत, सचिव प्रेम जोशी, क्लब ट्रेनर एड. पुनीत हर्ष, पूर्व अध्यक्ष डा. अंबुज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विनय गर्ग, ओम बिहानी, अमित नवाल, शकील अहमद, मुकेश बेरवाल, कैलाश प्रजापत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *