BikanerExclusiveSociety

मणिपुर में महिलाओं के साथ खतरनाक हिंसा के खिलाफ मनाया काला दिवस

0
(0)

केंद्र व राज्य सरकार का मूकदर्शक बनना घोर निंदनीय

बीकानेर । अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कि राज्य महासचिव डॉ. सीमा जैन ने बताया कि पिछले 73 दिनों से भारत का अभिन्न भाग मणिपुर जातीय और सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहा है। हिंसा के दौर में सबसे अधिक प्रताड़ना का शिकार महिलाएं हो रही है। महिलाओं के साथ गैंगरेप तथा उनसे निर्वस्त्र सड़क पर परेड कराने जैसी जघन्य और अमानवीय घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है फिर भी मणिपुर राज्य सरकार और केंद्र सरकार मूकदर्शक की तरह तमाशबीन बने बैठे हैं जो कि देश के इतिहास में अब तक का सबसे घोर निंदनीय माहौल है।

केंद्र सरकार पूरी तरह से महिला विरोधी सरकार है जिसे इसने अपने व्यवहार से साकार कर दिखाया है एक तरफ कहते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं। वही देश की बेटियों और बहनों की इज्जत बचाने में यह सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। देश की महिलाओं में भयंकर आक्रोश है और इसी आक्रोश के तहत बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर काला दिवस मनाते हुए महिलाओं ने काली पट्टी बांधकर तथा काले कपड़े पहन कर विरोध प्रदर्शन किया और मणिपुर की महिलाओं सहित पूरे देश की महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष रजिया बानो, उर्मिला बिश्नोई, फरजाना, मोनिका प्रजापत, रमजानी, हसीना इत्यादि ने किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply