BikanerExclusiveSociety

निर्वतमान संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन का नागरिक अभिनंदन

बीकानेर । निर्वतमान संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन का स्थानांतरण पर एवं देहदानी उदासर के पूर्व सरपंच रामस्वरूप मेघवाल का वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ स्थित योग चौकी पर शुक्रवार को प्रातः साढ़े छः बजे नागरिक अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया रहे ।

कार्यक्रम में पतंजलि योग संस्थान के योग गुरु दीपक शर्मा, महाराणा प्रताप पार्क के योग शिक्षक गुरु दयाल डांग, जनसहयोग पार्क के लालचन्द लुहानीवाल, शिवम वाटिका पटेल नगर के सीडी सागर, प्रेमासर सरपंच तोलाराम कूकणा, नरेश मित्तल, महेन्द्र आचार्य, अनिल तंवर, उर्मिला गोयल, सपना लेकर, रेणू शर्मा बाबूलाल सांखला, मधु शर्मा सुरेश राजपुरोहित, आनन्द सिंह शेखावत,सावन पारीक आदि उपस्थित रहे।

नीरज के पवन ने संबोधित करते हुए सभी को योग करने का आह्वान किया। उद्योगपति डीपी पचीसिया ने कहा कि पूर्व सरपंच रामस्वरूप मेघवाल ने देहदान संकल्प कर ग्रामीणों को प्रेरित किया है। डॉ नीरज के पवन के बीकानेर के विकास में योगदान को उल्लेखित करते हुए उतरोतर प्रगति की कामना की । कार्यक्रम का संचालन योगसाधक विनोद जोशी ने किया।

डॉ नीरज के पवन का प्रातः सात बजे आर्य हॉस्पिटल के सामने स्थित सार्वजनिक पार्क शिवम वाटिका में पवनपुरी दक्षिण विस्तार काॅलोनी व सुदर्शना नगर के नागरिकों ने अभिनन्दन किया एवं वृक्षारोपण किया । कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी अर्जुन सिंह, डॉ धर्मचंद जैन, सुरेन्द्र राजपुरोहित, आशा राम जोशी, हनवन्त सिह, नरेन्द्र जैन,प्रेम सिंह, किशन जोशी, दिनेश माहेश्वरी, शिवशंकर जाजड़ा, ओमप्रकाश मोदी, चांद रतन महात्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *