India

अलविदा चार्मिंग चींटू , बाॅलीवुड का एक और सितारा अस्त

मुम्बई। बॉलिवुड अभिनेता इरफान के बाद सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। उनको मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। पीटीआई के अनुसार ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने ऋषि कपूर के निधन होने की खबर की पुष्टि की।इस समय अस्पताल में नीतू सिंह ऋषि कपूर के साथ हैं। करीबी बताते हैं कि ऋषि कपूर की तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई, जिसकी वजह से उन्हें बुधवार को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बिग बी अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें गहरा आघात लगा है। ॠषि के निधन से टूट गया हूं। जूही चावला ने कहा कि वह बहुत दुखी और हैरान है। इस प्रकार बाॅलीवुड के तमाम कलाकारों ने ॠषि के निधन को फिल्म जगत की बड़ी क्षति बताया। अस्पताल में 11 महीने और 11 दिन गुजार चुके ऋषि कपूर को पत्नी ने नीतू कपूर ने एक पल भी नहीं छोड़ा था लेकिन नियति के आगे सब बेबस है यही वजह है कि अब आगे का सफर ऋषि कपूर को अकेले करने तय करने को विवश कर दिया।

ऋषि कपूर एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्माता और निर्देशक थे। वह एक बाल कलाकार के रूप मे काम कर चुके है। मेरा नाम जोकर में उनके अभिनय कौशल ने स्टार ऋषि कपूर की नींव रख दी । ऋषि का बाॅबी फिल्म से सितारा चमका और 70 के दशक में लवर बाॅय की छवि से चर्चित हुए। ऋषि के परिवारजन और उनके चहेते उन्हें चिंटू कहकर पुकारा करते थे। जन्म: 4 सितंबर 1952 (आयु 67 वर्ष), पत्नी: नीतू सिंह (विवाह 1980) बच्‍चे: रणबीर कपूर रिद्धिमा कपूर साहनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *