जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर 12 से मनाएगा 24 वां स्थापना दिवस
जोधपुर । जैसलमेंर पुष्करणा समाज समिति जोधपुर 12 अगस्त को जोधपुर शहर में अपना 24 वां स्थापना दिवस मनाएगा । सह सचिव अनिल गोपा ने बताया कि अध्यक्ष डी के व्यास की अध्यक्षता में समिति की कार्यकारणी सभा रविवार को आयोजित हुईं। सभा में यह निर्णय लिया गया कि श्री जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर का 24 वां स्थापना दिवस 12 अगस्त को मनाया जाय और इसमें शैक्षणिक क्षत्र 2022 -23 में प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर के मेधावी छात्र छात्रा को पुरुस्कृत किया जाएगा। इसमें उच्चतम शिक्षा प्राप्त को दो स्वर्ण मण्डित पदक, पूर्व अध्यक्ष स्व. बी एम व्यास एवं कार्यकारी सदस्य स्व रमेश पुरोहित श्रीपत की स्मृति में व तीन रजत पदक प्रदान किए जाएंगे जिसके लिये जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर से 31 जुलाई तक अंक तालिका आमन्त्रित की गई है। हर वर्ष की भांति जोधपुर शहर में पुष्करणा न्यात की सेवा करने वाले एक समाज सेवी का भी अभिनन्दन किया जाएगा । ज्ञात रहे गतः वर्ष 2022 में न्यात सेवाधारी नवीन पुरोहित एवं समाज में वैदिक संस्कार सिचन करने वाले अग्निहोत्री नारायण व्यास एवं उनके सहयोगीयो का सम्मानित किया गया था ।
श्री जैसलमेर पुष्करणा समाज समिति जोधपुर के सचिव सुरेश केवलिया ने बताया कि 12 अगस्त को ही खेलकूद एवं आमोद प्रमोद के लिए महिलाएं व बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन श्रावण उत्सव के रुप में मनाया जाएगा। जिसमें म्यूजिकल चैयर्स ,चम्मच नीम्बू रेस, जलेबी रेस , सुलेख लेखन, केरम प्रतियोगिता के साथ पुरुषों में कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर पुरस्कार वितरण के साथ प्रभु लक्ष्मीनाथ की प्रसादी का भी आयोजन होगा । कार्य कारणी बैठक में अध्यक्ष डी के व्यास के साथ , सुरेश केवलिया, अनिल गोपा ,श्याम सुन्दर बिस्सा , राम कुमार आचार्य , चन्द्र शेखर व्यास सत्यदेव व्यास ,नरेन्द्र बट्टू एवं सुरेश कुमार व्यास उपस्थित थे ।