BikanerExclusiveIndia

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बीकानेर मंडल के 6 और स्टेशन शामिल

बीकानेर । रेल मंत्रालय ने वर्ष 2022 में 1,000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकरण के लिए अमृत भारत मिशन योजना विकसित की थी। इसके अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के 15 स्टेशनों को पुनर्विकास करने के लिए चुना गया था। रेलवे बोर्ड ने अब बीकानेर मंडल के 6 और स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर लिया है। ये स्टेशन हैं लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंहनगर, हांसी, कालांवाली और भट्टू। पूर्व में चयनित स्टेशन है।

लालगढ़,सूरतगढ़, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, गोगामेडी, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, कोसली, महेंद्रगढ़, सादुलपुर, चूरू और रतनगढ़। इस तरह बीकानेर मंडल के 21 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशनों के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन किया जा रहा है ।

अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार लिफ्ट, पैदल पुल, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, वीडियो डिस्प्ले के साथ-साथ स्टेशन बिल्डिंग में सुधार, वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, टॉयलेट इत्यादि में सुधार, साइनेज तथा प्रकाश व्यवस्था में सुधार आदि कार्य सम्मिलित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *