BikanerExclusiveHealth

उर्मिला नर्सिंग होम सहित पांच निजी केंद्रों पर इनके लिए सोनोग्राफी जांच रहेगी फ्री

बीकानेर। जिले के पांच निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर गर्भवतियों के लिए निशुल्क अल्ट्रासाउंड सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। कोई भी गर्भवती प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9, 18 व 27 तारीख को किसी भी सरकारी अस्पताल में आयोजित एएनसी शिविर में दिखा कर पर्ची के आधार पर इन 5 निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर निशुल्क सोनोग्राफी सेवा प्राप्त कर सकती है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक जितेंद्र सोनी के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवतियों को निशुल्क सोनोग्राफी सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु जिले की पांच निजी सोनोग्राफी केंद्रों को अनुबंधित किया गया है।

डॉ अबरार ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के सामने जीवन रक्षा न्यूरोस्पाइन व ट्रॉमा सेंटर स्थित वात्सल्य एडवांस सेंटर, गंगाशहर रोड स्थित चिरंजीवी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, उदासर के सोनी मार्केट स्थित उर्मिला नर्सिंग होम, पिपली चौक नोखा स्थित सुराणा नर्सिंग होम व श्रीडूंगरगढ़ के संजीवनी सोनोग्राफी सेंटर पर यह सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध है। सोनोग्राफी केंद्रों द्वारा की गई सोनोग्राफी के एवज में सरकार द्वारा इन्हें पुनर्भरण किया जाएगा, लाभार्थी को इसके लिए एक पैसा भी भुगतान नहीं करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *