BikanerBusinessExclusive

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की प्रबंधकारिणी समिति के चुनावों लेकर संस्थाओं में भारी उत्साह

बीकानेर। बीकानेर के व्यापारियों और उद्यमियों की शीर्ष संस्था बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के चुनाव आगामी 16 जुलाई 2023 को होने जा रहे हैं | बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद द्वारा चुनाव की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है | चुनाव संचालन समिति के प्रवक्ता विष्णु पुरी ने बताया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद के अध्यक्ष अनंतवीर जैन एवं सचिव चंपकमल सुराणा के निर्देशानुसार सभी सहयोगी संस्थाओं से लगातार संपर्क करके आगामी चुनाव में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों की सूची मंगवा ली गई है और मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है |

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष के चुनाव संरक्षक परिषद द्वारा ही करवाए जाते हैं | कार्यक्रम के अनुसार 5 जुलाई 2023 तक मतदाता सूची पर आपत्ति का समय रहेगा और 6 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा | चुनाव तैयारी बैठक में नरेश मित्तल, बजरंग लाल सेवग, लूणकरण सेठिया, पंडित जयदेव शर्मा आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *