ज्वैलरी कारोबारियों ने जानी एक्सपोर्ट क्वालिटी और बिजनेस बढ़ाने की ट्रिक्स
बीकानेर में ज्वैलरी व्यवसाय का महासम्मेलन आयोजित
बीकानेर। बीकानेर सर्राफा समिति एवं जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल [जीजेईपीसी] के तत्वावधान में ज्वैलरी व्यवसाय के लिए यहां महासम्मेलन का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी, सचिव कैलाश सोनी ने बताया कि ज्वेलरी व्यवसायी और कारीगर के उत्थान के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से यह महासम्मेलन आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि ज्वैलरी व्यवसाय कैसे बढ़े, एक्सपोर्ट क्वालिटी सीखें यह जानकारियां भी दी गयी। कार्यशाला में पहुंचे जीजेईपीसी के रीजनल डायरेक्टर नितिन खंडेलवाल ने यहां के व्यापारियों को देश-दुनिया में चल रहे स्वर्ण व्यवसाय की जानकारी दी और बताया कि यहां कारीगरों और व्यापारियों की देश-विदेश में पहचान बने इसके लिए जरुरी है कि वे खुद सीधे व्यापार करें। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे फायदों का लाभ उठाकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाएं।
साथ ही जीएसटी सम्बन्धी चल रही भ्रांतियों को दूर करने और बीकानेर के कुंदन-मीना जड़ाऊ व्यापार को ब्रांड बनाने की दिशा में भी सुझाव दिए। उन्होंने मुम्बई में अगस्त महीने में होने वाली इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो में भागीदारी निभाने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के हाल ही अध्यक्ष चुने गए मनीष लाम्बा का अभिनन्दन भी किया गया।