पटरी से उतरी क्रेन और रद्द हुई यह ट्रेन
दो ट्रेनों के संचालन में किया बदलाव

बीकानेर । उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल में हिसार-रायपुर हरियाणा रेलखंड के मध्य क्रेन के पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इसके चलते एक ट्रेन रद्द कर दी गई है तो दो ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।
1. गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना स्पेशल रेल सेवा दिनांक 25.06.2023 को रद्द रहेगी।
2 . गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 25.06.2023 धुरी से प्रस्थान करने वाली जाखल तक संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-धुरी स्पेशल रेल सेवा दिनांक 25.06.2023 सिरसा से प्रस्थान करने वाली जाखल से संचालित होगी।