BikanerExclusiveSociety

गरीब बच्चों को भोजन व अध्ययन सामग्री का वितरण

बीकानेर । द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया अपनी स्थापना का 75 वां वर्ष मना रही है जिसके तहत देशभर में सामाजिक सरोकार के अनेकों अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसके तहत बीकानेर ब्रांच भी 20 जून से ही सामाजिक सरोकार के अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन्हीं कार्यक्रमों की अगली कड़ी में आज बीकानेर शाखा के सदस्यों और विद्यार्थियों ने कच्ची बस्ती में जाकर अभावग्रस्त बच्चों को भोजन व अध्ययन सामग्री का वितरण किया।

ब्रांच अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया, उपाध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद, सचिव हेतराम पूनिया, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, सिकासा अध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा, सीए प्रकाश छिंपा ने वहां के बच्चों व उनके अभिभावकों से बात की व उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। पचीसिया ने बच्चों को बताया कि वह किस तरह पढ़ कर अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं। । बच्चे भोजन व अध्ययन सामग्री पाकर खुशी महसूस कर रहे थे।

इस अवसर पर ब्रांच कार्यकारिणी सदस्यों ने वहां बच्चों के लिए चलाए जा रहे हैं कार्यक्रमों के लिए रोबिन हुड आर्मी के सदस्यों की भी प्रशंसा की व उनको प्रतीक चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *