BikanerExclusiveHealth

प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में योग भवन का लोकार्पण कल

बीकानेर। उप नगर गंगा शहर स्थित राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र मंगलवार को दिवंगत वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा का जन्मशताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है। इस अवसर पर झारखंड के राज्यसभा सांसद राजेंद्र पोदार, राजस्थान के सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान एक योग भवन जो सांसद कोटे से निर्मित हुआ है, उसका भी लोकार्पण होना है ।

प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि स्व. वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा ने समर्पण भाव से आमजन की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया और गंगाशहर के अधिष्ठाता एवं मुख्य चिकित्सक की सेवा के रूप में रहकर बीकानेर ही नहीं अपितु देश भर में इस केंद्र को पहचान बनाकर सेवा प्रकल्प का परचम लहराया। कल होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानन्द गिरि करेंगे। वहीं स्वागत अध्यक्ष के रूप में बीजेपी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार आचार्य भी मौजूद रहेंगे।

20 जून को होने जा रहे जन्म शताब्दी वर्ष पर योग भवन उद्घाटन के साथ 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर का भी आयोजन होने जा रहा है। वहीं आगामी महत्वपूर्ण दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हवन यज्ञ शिविर गोसेवा परामर्श एवं गोष्टी और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम 1 वर्ष तक होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *